जल जीवन मिशन एवं पी. एच. ई. डी. के सहयोग से जिला बैतूल के कार्यरत स्टाफ की समीक्षा बैठक ग्राम भारती महिला मंडल में संपन्न हुई। 

RAKESH SONI

जल जीवन मिशन एवं पी. एच. ई. डी. के सहयोग से जिला बैतूल के कार्यरत स्टाफ की समीक्षा बैठक ग्राम भारती महिला मंडल में संपन्न हुई। 

सारणी। जल जीवन मिशन एवं पी.एच.ई.डी. के सहयोग से जिला बैतूल के 10 विकासखंड के चयनित 300 ग्रामों में ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी जिला बैतूल द्वारा कार्य दिनांक 01/01/2022 से किया जा रहा है l जिसकी मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के दिशा निर्देशों में परियोजना प्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षात्मक आकलन हेतु श्री भूपेंद्र सिंह मैंने जिला सलाहकार आई .ई. सी.लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल की उपस्थिति में आयोजित की गईl उपस्थित कार्यरत कर्मचारी द्वारा कार्य में आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं का समाधान किया गया l घर-घर सर्वे, जन सभा , ग्राम सभा , ग्राम में पी. आर .ए.

वी.डब्ल्यू.एस.सी. का गठन , खाता खुलवाने पर विस्तृत चर्चा सभी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य की प्रस्तुति तथा कार्य अनुभव पेश किया गया इस परियोजना के सफल संचालन हेतु आगे की कार्य योजना तैयार की गई l श्रीमान भूपेंद्र भूपेंद्र सिंह मेंनावे द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की गई l समीक्षात्मक बैठक में मुख्य अभियंता की उपस्थित रही एवं सभी को दिशा निर्देशित किए l श्रीमती भारती अग्रवाल संस्था प्रमुख द्वारा प्रत्येक विकासखंड में 1-1 मॉडल ग्राम बनाया जाए l परियोजना कार्य के साथ मॉडल ग्राम को शासकीय अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा l सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी गई अच्छे कार्य करने के लिए l शुभकामनाएं प्रेषित की गई l श्रीमान लीलाधर गड़ेकर परियोजना अधिकारी द्वारा प्रत्येक कार्यकर्ताओं की लिखित रूप में प्रत्येक कार्य की जानकारी ली गई l कमियों को सुधारने हेतु दिशा निर्देश दिए गए l श्रीमती शबनम शेख द्वारा प्रत्येक दिन की रिपोर्टिंग पर भी चर्चा की गई l श्रीमती नंदा सोनी प्रसार प्रचार विशेषज्ञ
*परियोजना प्रबंधक*- शबनम शेख, अविनाश मकोड़े ,ज्योति बागड़ी , हितकला विजयवार , पारुल खातरकर l
*आईईसी विशेषज्ञ*- नीरज उमरे हरदेव , भरत गवाड़े संतोष हनोते , सुभाष ,उमेश नायक रोहित पाटील ,राजेश उईके, मोंगिया ,पंकज काकोरिया, योगेश , मनीषा चौहान , उर्मिला आर्य, श्याम मवासे ,धरमराज मानकर , मनीष बनखेरे दिलीप हांरोड़े , दिलीप हारोड़े, रजनी सोनी ज्योति लारोकार , रीना विश्वकर्मा , सुनील दरवाई , कविता , मालती देशमुख श्री रंजीत दुर्गे (संस्था हेड अकाउंटेड)
, देवेंद्र पवार, प्रह्लाद आरसे एवं संस्था के अन्य सदस्य की उपस्थिति रही l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!