जन अभियान परिषद् ने साइकिल रैली निकालकर शहीदों को याद किया
बैतूल। आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की याद में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व शनिवार को जिला मुख्यालय पर जन अभियान परिषद् द्वारा साइकिल रैली आयोजित की गई। रैली को पुलिस ग्राउंड में जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली पुलिस ग्राउंड हॉस्पिटल चौक से बस स्टैंड , कलेक्ट्रेट से शिवाजी चौक होते हुए वापस पुलिस ग्राउंड पहुंची, वहां पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात रैली का समापन हुआ। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद् से विकासखंड समन्वयक श्रीमती राधा बरोदे, श्री अरविन्द माथनकर, श्रीमती जय प्रकाशी परते, सुश्री सरिता पाठक, श्री दिनेश पंवार, श्री रूपेश भुमरकर एवं कोरोना वालंटियर एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements