जनता ने अब स्वयं लगाना शुरू कर दिया जनता कर्फ्यू
बैतूल:- आदर्श ग्राम बाचा की पहल का अनुशरण करते हुए जिले के गांव-गांव तक इसकी शुरूवात हो चुकी है। इसी कड़ी में आठनेर ब्लाक के प्रस्फुटन ग्राम हिवरा एवं मानी ग्राम में ‘मैं कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान’ में पंजीकृत कोरोना वालेंटियर द्वारा स्वेच्छा से अपने ग्रामों में जनता कर्फ्यू लगाया गया है जिसके तहत ग्राम की सीमा को बेरीकेट से सील कर दिया गया है एवं सडक़ पर जनता कफ्र्यू का संदेश लिखकर जागरूकता लाई जा रही है जिसमें बाहरी ग्राम के लोगों को ग्राम में प्रवेश करने से मना किया जा रहा है तथा जो व्यक्ति बिना मास्क के पाए जा रहे हैं उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
विकासखण्ड प्रभातपट्टन की ग्राम पंचायत गाडरा बिछुआ में भी कोरोना वालेंटियर श्री रविन्द्र सोमकुंवर द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से जनता कर्फ्यू लगाया गया। इसी तरह चिचण्डा उपस्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वालेंटियर सुश्री कंचन कसारे द्वारा कोरोना से बचाव हेतु लोगों को संकल्प भी दिलाया गया। ग्राम पोहर में दीवार लेखन के माध्यम से कोरोना वालेंटियर श्री प्रदीप घिडोड़े द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की समझाईश दी जा रही है।
विकासखण्ड चिचोली के कोरोना वॉलेंटियर बीएसडब्ल्यू स्टूडेंट सुश्री वर्षा सलामे द्वारा चाइल्ड लाइन टीम के साथ ग्राम पलासपनी में कोरोना की गाइडलाइन अनुसार कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचाव एवं वैक्सीन के लिए ग्रामीण लोगों को जागरूक किया गया।
विकासखण्ड मुलताई के ग्राम खैरवानी में प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष कोरोना वालेंटियर श्री नवलकिशोर हिंगवे द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेसिंग मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
विकासखण्ड भैंसदेही के ग्राम चिचोलीढाना में कोरोना वॉलेंटियर सुश्री अनिता बारपेटे द्वारा लोगों को कोविड-19 टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
भैंसदेही ब्लॉक के ही ग्राम बांसनेरकला में कोरोना वॉलेंटियर श्री दशरथ गायकवाड, श्री प्रवीण कुमार धाड़से एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा गाँव में लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं डोर- टू-डोर सम्पर्क किया जा रहा है।
जनता ने अब स्वयं लगाना शुरू कर दिया जनता कर्फ्यू
Advertisements
Advertisements