जनता दल यू:-अनाज वितरण में धांधली पर ध्यान दें राज्य सरकार,और शिवराज सिंह चौहान।

RAKESH SONI

जनता दल यू:-अनाज वितरण में धांधली पर ध्यान दें राज्य सरकार,और शिवराज सिंह चौहान।

 

जनता दल यूनाइटेड मध्य प्रदेश:- बुजुर्ग,बीमार,विकलांग व्यक्तियों को सोसाइटी के माध्यम से मिल रहे अनाज वितरण में धांधली की शिकायतों से मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन अनभिज्ञ तो नही हो सकता ,मध्य प्रदेश भर में इन बीमार व्यक्तियों के राशन को इनकी उपस्थिति ना होने के कारण अप्रैल माह से नहीं दिया जा रहा ।सोसाइटी विक्रेता का कहना है अंगूठा लगाओ राशन पाओ यह प्रक्रिया कोविड-19 के तहत गलत है शासन ने निर्देश जारी किए हैं जिन लोगों को बीमारियां हैं या वे क्वॉरेंटाइन हैं उनको अनाज घर पहुंच सेवा से पहुंचाया जाए परंतु पूरे प्रदेश भर में फ्री के राशन के अलावा महीने का जो राशन मिलता है उन सब राशन की सोसायटी सेल्समैन के द्वारा नियम कायदे कानून को ताक पर रखते महा घोटाला किया जा रहा है जिसकी जनता दल यूनाइटेड कड़ी निंदा करते हुए पात्र हितग्राहियों को पूरा राशन देने की मांग रखता है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!