चिचोली के नसीराबाद में अपरान्ह 3.45 बजे तक शत-प्रतिशत वैक्सीन का उपयोग हुआ
बैतुल:- जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूकता का माहौल है। ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध वैक्सीन का शत-प्रतिशत उपयोग भी हो रहा है। शनिवार को चिचोली विकासखंड के ग्राम नसीराबाद में अपरान्ह 3.45 बजे तक 342 लोगों ने वैक्सीन लगवाकर उपलब्ध वैक्सीन का शत-प्रतिशत उपयोग किया।
इस गांव में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों, शासकीय कर्मचारियों, स्व सहायता समूह के सदस्यों इत्यादि द्वारा पूर्व से ही प्रयास किया गया। शुक्रवार को ढोल-ढमाकों के साथ घर-घर जा कर पीले चावल देकर लोगों को शनिवार के दिन होने वाले वैक्सीनेशन हेतु आमंत्रित किया गया।
Advertisements
Advertisements