‘चलें खेत की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन 30 अक्टूबर तक
बैतूल। रबी वर्ष 2021-22 में जिले में ‘चलें खेत की ओर’ कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर 30 अक्टूबर तक चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इन चौपालों में किसानों को रबी मौसम के पूर्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है।उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री केपी भगत से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन चौपालों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं बीटीएम/एटीएम द्वारा कृषि की विभिन्न तकनीकी जानकारी के तहत किसानों को रबी की बुआई, बीजों का चयन, बीजोपचार, कल्चर उपयोग, बीजों की उन्नत किस्मों का उपयोग, उर्वरकों का संतुलित उपयोग, जैविक खाद के उपयोग, फसल विविधीकरण की उपयोगिता, फसल बीमा एवं मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर संतुलित उर्वरकों के उपयोग के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही रबी मौसम में बीज, खाद, कीटनाशक दवाई, कृषि यंत्र की मांग भी दल द्वारा ली जा रही है। पशुपालन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ वर्तमान में लगने वाले पशुओं के रोगों के नियंत्रण के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही उद्यानिकी एवं मत्स्य पालन विभाग द्वारा भी विभागीय योजना की जानकारी के साथ-साथ सम-सामयिक सलाह भी दी जा रही है।