चंचल गुप्ता बनी वॉइस ऑफ बैतुल सीजन 1 की विनर l

RAKESH SONI

चंचल गुप्ता बनी वॉइस ऑफ बैतुल सीजन 1 की विनर l

संगीत की प्रतियोगिता में बेटियों का रहा दबदबा

बैतूल। बैतुल जिले की संगीत की प्रतिभाओं को निखारने के लिए वॉइस ऑफ बेतुल की टीम ने 21 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को मंच देने के लिए *वॉइस ऑफ बेतुल संगीत का एक नया सफर* का आगाज कर पूरे जिले भर के बच्चों के लिए ऑडिसन राउंड मिरेकल अकेडमी में सम्पन्न किया ।
इसका फिनाले 16 मार्च को डी एस कोचिंग क्लासेस में सम्पन्न हुआ जिसमें चंचल गुप्ता विनर रही श्रुति राजपूत फर्स्ट रनरअप, अनुष्का सोनी सेकंड रनरअप रही और वैष्णवी हरसुले , श्रुति बारस्कर फाइनलिस्ट रही l पहल सातवां सुर बैतुल की संस्था द्वारा आयोजन किया गया जिसमें जजिंग अनहद संगीत महाविद्यालय के विशारद द्वारा की गई|आयोजक टीम में मोहन वागद्रे, लोकेश अड़लक, श्रीमती वीना कुंभारे, श्रीमती प्रियंका धोटे , श्री धर्मेंद्र सूरी, राजा पाल, प्राची साबले , कृष्णाबख्श कासदे रहे |फ़ाईनल राउंड के तीन चरणों के लिए चंचल गुप्ता , श्रुति राजपूत , अनुष्का सोनी ,श्रुति बारस्कर ,वैष्णवी हरसुले द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई यह प्रतियोगिता बॉलीवुड, देशभक्ति और शास्त्रीय संगीत राग भैरवी राग भोपाली राग यमन पर आधारित थी| कार्यक्रम में दीपक फ्लेस्क और मनीष ब्यूटी का भी सहयोग रहा|

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!