घरों में जमा साफ पानी में डेंगू के लार्वा होने का खतरा, नगर पालिका ने किया सर्वे शुरू
_शहर के संवेदनशील वार्डों पर नगर पालिका की नजर, साफ पानी को खाली करने को कहा, कई घरों में पड़े बर्तनों और टायरों में िमले लार्वा के लक्षण, नगर पालिका ने कर्मचारियों ने नष्ट किए।
सारनी। नगर में डेंगू के खतरे को देखते हुए नगर पालिका ने घर-घर सर्वे शुरू किया है। सर्वे में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। ज्यादातर घरों में बर्तनों में साफ पानी जमा हुआ है। इसी में डेंगू का लार्वा पनपता है। नगर पालिका ने कई घरों से लार्वा नष्ट कराया है, लेकिन खतरा टला नहीं है लोगों को खुद भी घरों के भीतर और आस-पास जमा साफ पानी की निकासी की व्यवस्था करनी होगी। नगर पालिका ने लोगों से हर दूसरे दिन साफ पानी को बदलने की सलाह दी है। नगर पालिका का अभियान लगातार जारी रहेगा।
नगर के वार्डों में डेंगू के संदिग्ध मामले आने की सूचना के बाद नगर पालिका ने इसके लिए सर्वे शुरू किया। गुरुवार 19 एवं शुक्रवार 20 अगस्त को िकए गए सर्वे में कई घरों में विशेषकर भीतर रखे बड़े बर्तनों, पानी के टाके, टंकियों में लार्वा मिले हैं। साफ पानी में पैदा हुए मच्छरों में ही डेंगू के लार्वा होते हैं। नगर पालिका के स्वच्छता अधिकारी श्री केके भावसार ने बताया कि साफ पानी की टंकियों, टाकों को खाली कराया गया है। इसमें डेंगू के काफी लार्वा मिले हैं। लोगों को खुद भी इसकी जिम्मेदारी समझनी होगी। चूंकि डेंगू के लार्वा घरों के भीतर रखे हुए साफ पानी में पैदा होते हैं इसलिए घरों के भीतर सफाई का पूरा ध्यान रखा जाना होगा। श्री भावसार ने बताया कि नगर पालिका ने सारनी, पाथाखेड़ा एवं शोभापुर कॉलोनी को तीन जोनों में विभाजित कर डेंगू के लार्वा नष्ट करने हेतु टीमें तैनात कर दी है। सारनी में स्वच्छता सुपरवाइजर संदीप डोंगरे, पाथाखेड़ा में ललित सोना, शोभापुर कॉलोनी एवं बगडोना में रामकरण पथरोट को उक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है। आम जनमानस को इसमें सहयोग देना होगा।
ऐसे करें बचाव
– घरों में जहां पीने आदि का पानी रख रहे हैं उसे हर दो दिनों में बदलें।
– निस्तारी उपयोग के टाके, टंकियां और अन्य बर्तनों को ढंककर रखें। यथासमय साफ करें।
– घरों के आस-पास गंदगी ना करें, पानी थमने की दशा में नगर पालिका को सूचित करें।
– शाम के समय नीम की पत्ती का धुआं करें, शाम को जल्दी दरवाजे बंद कर दें।
– घर के किसी भी कोने में साफ पानी ज्यादा दिनों तक जमा ना होने दें।
आमजन भी करें सहयोग : सीएमओ
बारिश के दौरान घरों के बाहर बर्तनों, टायरों में पानी जमा हो गया है। इसमें लार्वा पैदा होने का खतरा है। नगर पालिका स्वच्छता टीम पूरी तरह सजग है। कई स्थानों से लार्वा नष्ट किया गया है। आम लोगों से आग्रह है वे घरों में साफ पानी जमा रहने ना दें। दो दिनों में सफाई करें। परेशानी होने पर नगर पालिका में संपर्क करें।
श्री सीके मेश्राम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नपा सारनी