ग्रीन टाइगर बैतूल ने केरपानी में 501 पौधे लगाये गये शैलेंद्र कुंभारे द्वारा ग्रीन टाइगर को ₹11000 रुपए का चेक दिया गया
बैतूल। आज ग्रीन टाइगर बैतूल ने केरपानी में 501 पौधे लगाये इस अवसर पर भैसदेही विधायक श्री धरमु सिंग जी,भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रवीण गुगनानी जी ,भाजपा जिला मंत्री श्री लतेश पवार जी,युवा समाज सेवी श्री शैलेन्द्र कुम्भारे जी,भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री लेखचंद यादव जी ,युवा समाज सेवी शुभम ठोके जी सहित ग्रीन टाइगर के 1 सैकड़ा युवा उपस्थित थे
ग्रीन टाइगर के युवाओं की प्रकृति के प्रति मेहनत लगन और जस्बे जंनून को देखते हुये युवा समाज सेवी बड़े भाई श्री शैलेन्द्र कुम्भारे जी ने 11 हजार रुपये का चेक ग्रीन टाइगर को सौपा
Advertisements
Advertisements