ग्राम भारती स्वा धार गृह काली माई का जिला कार्यक्रम अधिकारी बैतूल द्वारा निरीक्षण किया
सारनी:- कल दिनांक 22.10 .2021 को महिला एवं बाल विकास विभाग बैतूल एवं ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संचालित स्वाधार गृह काली माई का श्रीमान संजय जैन ( जिला कार्यक्रम अधिकारी ) एवं श्रीमान अमोल डबारे ( wcd ) द्वारा निरीक्षण किया। श्रीमान संजय जैन द्वारा निवासरत निराश्रित महिलाओं एवं बच्चो से प्रत्यक्ष चर्चा की और स्वाधार गृह की सभी खाने, रहने की व्यवस्थाएं देखें प्रकरण रजिस्टर एवं फाइलों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। स्वाधार गृह अधीक्षिका ज्योति बागडे एवं काउंसलर श्रीमती नंदा सोनी द्वारा बताया की आज 17 महिलाएं एवं 9 बच्चे निवासरत है दो महिलाएं नर्सिंगकोर्स करने पाढर गई। संस्था संचालिका श्रीमती भारती अग्रवाल के अच्छे कार्य हेतु सराहा गया।