ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम।
सारनी:- महिला सशक्तिकरण एवं महिला विकास का पर्याय बन चुकी संस्था ग्राम भारती महिला मंडल सदा ही महिलाओं की आर्थिक मजबूती एवं स्वावलंबन हेतु कार्य करती आ रही है साथ ही साथ महिलाओं एवं बालिकाओं में छिपी हुई प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करना एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करना संस्था का लक्ष्य है जिला बेतूल में कैसरबाग द्वारा सौंदर्य प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया जिसका परिणाम दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को आया जिसमें चार बच्चियों क्रमशः सुश्री तनुश्री सोनी , सुश्री सोनाली हरसुले सुश्री रितिका सुश्री रोशनी देशमुख का चयन हुआ । इस प्रतियोगिता में तनुश्री सोनी को मिस बेतूल 2021फर्स्ट रनर अप ,सुश्री सोनाली हरसूले मिस परफेक्ट 2021 सुश्री रितिका को मिस स्टाइलिश 2021 सुश्री रोशनी देशमुख को मिस डिजायरेबल 2021के पुरस्कारों से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता मे जज की भूमिका के रूप में सुश्री दुर्गा पांसे उपस्थित रही।
संस्था सदा ही प्रतिभावान बच्चियों के उज्जवल भविष्य हेतु प्रयास करती आ रही है एवं हरसंभव सहायता एवं सहयोग प्रधान करती है दिनांक 30 नवंबर को संस्था ग्राम भारती महिला मंडल में इन प्रतिभावान बच्चियों के उत्साहवर्धन एवं सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस मे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संस्थाध्यक्षा श्रीमती भारतीय अग्रवाल उपस्थित रही ।
संस्था द्वारा भविष्य की इन उभरती प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन एवं सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें 3 बच्चियां अपने शैक्षणिक कारणों की वजह से इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाई शेष दो बच्चियों सुश्री तनुश्री सोनी एवं सुश्री सोनाली हरसूले को श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा सम्मान पत्र एवं पुष्पगुच्छ देकर उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दीया। श्रीमती अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहां कि इन्हीं प्रतिभावान बच्चियों की वजह से हमारे जिले एवं हमारे देश का नाम रोशन होता है संस्था इनके सफल भविष्य की कामना करती है।
कार्यक्रम में संस्था कर्मचारीगण श्रीमती नंदा सोनी
श्री लीलाधर ,श्री रंजीत दुर्गे श्री, आकाश साहू श्री ,देवेंद्र पवार श्री, अखिलेश मांडवे ,श्रीमती हितकला विजयवार ,श्रीमती ज्योति बागड़े ,श्रीमती शबनम शेख एवं सोनू बिहारे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार श्रीमती नंदा सोनी ने व्यक्त किया।