ग्राम पंचायत बाकुड़ में कॉलेज ब्रांड एंबेसडर दीना सकोम द्वारा कोरोना मुक्त जागरूक अभियान चलाया

RAKESH SONI

ग्राम पंचायत बाकुड़ में कॉलेज ब्रांड एंबेसडर दीना सकोम द्वारा कोरोना मुक्त जागरूक अभियान चलाया

 


सारणी। शासकीय महाविद्यालय सारनी प्रभारी प्राचार्य व असिस्टेंट प्रोफेसर श्री प्रदीप पंद्रम , के निर्देश पर ग्राम पंचायत बाकुड़ के ग्राम बाकुड़ में शासकीय महाविद्यालय के वरिष्ठ राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक एवं कॉलेज छात्र ऐंबेसडर दीना सकोम द्वारा युवा शक्ति कोरोना मुक्त जागरूक अभियान 2021 के तहत ग्राम बाकुड़ में कोविड-19 वैक्सीन सेंटर जाकर लोगों की एवं स्वास्थ्य विभाग टीम की मदद की और ग्रामवासियों को कोरोना 19 के सम्बन्ध में जागरूक किया एवं कोविड19 की जानकारी दी, जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत बाकुड़ सरपंच श्रीमती शांतिसराजू कुमरे, व भूत पूर्व सरपंच श्री भैयालाल बेटे ,एवं राजेंद्रकुमरे रामकरण कुमरे स्वास्थ्य विभाग से CHO किरण साकरे ,ANM श्रीमती रेखा गंजाम ,आशाकार्यकर्ता श्रीमती बसंती मर्सकोले ,संगीता भोरसे ,श्रीमती लछ्मी यादव एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!