ग्रामीण विकास मंत्रालय की टीम ने सोलर ग्राम बाचा का भ्रमण किया

RAKESH SONI

ग्रामीण विकास मंत्रालय की टीम ने सोलर ग्राम बाचा का भ्रमण किया

बैतुल। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की टीम द्वारा गत दिवस जिले के बाचा गांव का भ्रमण किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य ऐसे मॉडलों जिनको व्यक्तियों, संस्थाओं, सहकारी संस्थाओं द्वारा प्रोत्साहित किया गया है, उनका अध्ययन कर ग्रीन एनर्जी फाइनेंसिंग पर रिपोर्ट देना है।
टीम द्वारा बाचा गांव में यह देखा गया कि ग्रामीणों द्वारा सोलर मॉडल को अच्छी तरह अपनाया गया है और इसमें भारत भारती संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस गांव में सोलर के अलावा स्वच्छता, जैविक खेती, शासन की अन्य योजनाओं का अच्छा अभिसरण हुआ है।
इस टीम में ग्रामीण विकास मंत्रालय के उपसचिव श्री शैलेश कुमार, श्री सौरव राय एनआरएलएम, श्री मोहित राव पंचायती राज विभाग, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्री खालिद अंसारी आदि शामिल थे।
इस भ्रमण के दौरान घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के सीईओ श्री प्रवीण इवने और आजीविका मिशन के श्री चंद्रबली भी साथ रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!