ग्रामीण मंडल सारणी के सभी 46 बूथों पर मनाई जाएगी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती।
सारणी।दिनांक 6 जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी के ग्रामीण मंडल सारणी के सभी 46 बूथों पर कार्यक्रम को संपन्न किया जाना है ।इस कार्यक्रम की पूर्व तैयारी में भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी के पूर्व मंडल अध्यक्ष ,ग्रामीण मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा के द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र के साथ अन्य सामग्रियों का वितरण भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी के संयुक्त कार्यालय से कार्यकर्ताओं को किया गया।प्रभारी सुधा चंद्रा एवं मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे के द्वारा सभी पंचायत प्रभारी , बूथ अध्यक्ष ,सरपंच ,भारतीय जनता पार्टी के मंडल पदाधिकारी ,जिला पदाधिकारी ,मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ,से आग्रह किया है कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर जाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ आवश्यक रूप से मनाएं एवं भारतीय जनता पार्टी के विचारों को सभी कार्यकर्ताओं के बीच साझा करें ।एवं बूथ में अन्य कार्यकर्ताओं को इसमें सम्मिलित करें। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहन मौर्य ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी यह कार्यक्रम सभी मंडलों में करने जा रही है ,और उसी के तारतम्य में ग्रामीण मंडल सारणी भी 6 जुलाई दिन मंगलवार को अपने 16 पंचायत के 46 बूथों पर धूमधाम से डॉक्टर साहब की जयंती का कार्यक्रम संपन्न करेंगे । कार्यक्रम की सामग्री भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यालय सारणी से सभी कार्यकर्ताओं को वितरित की गई।