ग्रामीणों की जागरूकता एवं सजगता के कारण ग्राम तारा में अब तक कोरोना ने दस्तक नहीं दी

RAKESH SONI

ग्रामीणों की जागरूकता एवं सजगता के कारण ग्राम तारा में अब तक कोरोना ने दस्तक नहीं दी

बैतूल:- जिले के विकासखण्ड शाहपुर से 50 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत तारा में जन अभियान परिषद द्वारा गठित प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री कमल इरपाचे तथा सचिव श्री राजू विश्वकर्मा द्वारा ग्राम पंचायत के लोगों के साथ मिलकर ग्राम में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जनता कर्फ्यू लगाया गया। इसके लिए सबसे पहले कोरोना की शुरुआत के समय में ही प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ने ग्राम पंचायत के साथ मिलकर कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाए, इसके लिए लोगों को घर पर, किराने की दुकानों पर, सार्वजनिक स्थानों पर, आटा चक्की पर, हैंड पंप के आसपास खड़े लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस तथा मास्क पहनने का महत्व बताया। साथ ही दूसरे शहर से आने वाले लोगों को सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया। गांव में जिन लोगों में हल्के लक्षण, सर्दी जुकाम, बुखार आदि पाया गया तो स्वास्थ्य विभाग की सहायता से उन लोगों को दवाइयां दी गई। गांव के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े, इसके लिए समिति सदस्यों द्वारा घर-घर संपर्क कर काढ़ा, हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी गई।

वैक्सीनेशन के क्षेत्र में भी समिति सदस्यों द्वारा लोगों को वैक्सीन लगवाई गई। कोरोना संक्रमण आगे गांव में ना हो इसके लिए समिति सदस्यों ने ग्राम पंचायत, शासकीय विभाग, ग्राम के लोगों के साथ समन्वय कर गांव आने वाले रास्ते पर बैरिकेट्स लगवा दिए ताकि गांव में बाहरी व्यक्ति का आना ना हो तथा लोग कोरोना जैसी महामारी से बच सके। गांव में लोगों को सुगमता से किराने का सामान उपलब्ध हो सके इसके लिए भी समिति सदस्यों द्वारा योजना बनाकर संपर्क कर किराना का सामान घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराई गई। समिति के प्रयासों के फलस्वरूप अब तक ग्राम तारा में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला।

विकासखंड भैंसदेही के ग्राम मासोद में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं कोरोना वालंटियर श्री योगेश मायवाड़ एवं गांव के सदस्यों द्वारा गांव में बाहरी लोगों का आना प्रतिबंधित कर दिया गया है एवं कोरोना रोकथाम के लिए गांव के बॉर्डर को सील कर दिया गया है। साथ ही गांव में कोरोना रोकथाम के लिए रोको टोको अभियान, दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अभियान चलाया जा रहा है।

विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के ग्राम दुर्गापुर में जन अभियान परिषद द्वारा गठित प्रस्फुटन समिति के सदस्य श्री मृत्युंजय सरकार द्वारा ग्राम के जागरूक युवाओं के साथ मिलकर कोरोना रोकथाम हेतु दीवार लेखन एवं 300 मास्क ग्राम में वितरित कर जागरूक किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!