गेहूँ की खरीद में खुद का रिकॉर्ड तोड़ेगा मध्यप्रदेश- किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल

RAKESH SONI

गेहूँ की खरीद में खुद का रिकॉर्ड तोड़ेगा मध्यप्रदेश-
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल

बैतूल:- प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने एक वक्तव्य में बताया कि कोरोना के इस संकट में भी केंद्र की श्री नरेंद्र मोदी सरकार और मध्यप्रदेश की श्री शिवराज सिंह की सरकार किसानों की सेवा में तैयार खड़ी है। हमने गेहूं की खरीद में भी कीर्तिमान स्थापित किया है। अभी तक 1 करोड़ 8 लाख 173 मीट्रिक टन गेहूं किसानों से खरीद कर रिकॉर्ड बना चुके है।

इससे किसानों के खाते में 21 हजार 334 करोड़ 32 लाख रुपये किसानो के खाते में जाएंगे और अभी तक 1 हजार 522 करोड़ से भी ज्यादा राशि किसानो के खाते में डाली जा चुकी है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के मार्गदर्शन में 4660 खरीदी केंद्र स्थापित किये गए हैं जिसमें गेहूं की खरीदी की जा रही है।

मंत्री श्री पटेल ने आगे बताते हुए कहा कि इन खरीदी केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एसएमएस सिस्टम से हमने छोटे किसानों से गेहूं पहले खरीदा, इससे छोटे किसानों को लाभ हुआ।

पिछले वर्ष भी कोरोना संकट में मुख्यमंत्री श्री। चौहान के मार्गदर्शन में 1 करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद कर मध्यप्रदेश देश मे पहले नंबर पर आया था। इस बार भी चूंकि 15 मई आखिरी तारीख थी जिसे अब किसानों की मांग के अनुरूप आगे बढ़ा कर 25 मई कर दिया गया है और मुख्यमंत्री श्री ने घोषणा कर दी है कि किसानों का एक-एक दाना खरीदा जायेगा जो कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देखे गए सपने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जिसमें 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य है।

मैं इस खरीदी में लगे हमारे सहकारिता विभाग, कृषि विभाग और खाद्य विभाग के कर्मचारियों को बधाई देता हूं जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल कर किसानों की फसल का उपार्जन किया। मैं किसान भाइयों को भी बधाई देता हूँ जिन्होंने पसीना बहा कर इतना गेहूँ उत्पादन किया और प्रदेश सरकार ने इस कार्य में किसानों को बेहतरीन सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई, जिससे हम आज देश के लोगों को दो समय का भोजन उपलब्ध करा सकते हैं। इस कोरोना के संकट में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब लोगों को इसी उत्पादन के चलते आठ महीने का अनाज उपलब्ध कराया, इसलिए सभी को बहुत-बहुत बधाई।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!