गुरु पूर्णिमा पर मठारदेव शिखर मंदिर पहुंचे विधायक
बैकुंठधाम में दादा जी का किया सम्मान
सारनी। विधायक डॉ योगेश पण्डागरे ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को शिखर मंदिर पहुँचकर बाबा मठारदेव के दर्शन किए। इस दौरान विधायक डॉ पण्डागरे बैकुंठधाम आश्रम पहुंचे एवं सीताराम दादा जी का सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक ने संत गुणवंत बाबा के मन्दिर में भी पूजा अर्चना की एवं सन्तों का सम्मान किया। विधायक पण्डागरे ने इस अवसर पर भगवान बुद्ध एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। विधायक एवं भाजपा पदाधिकारियों के दल ने पहले बाबा मठारदेव के तलहटी मन्दिर में पूजा अर्चना की एवं उसके बाद बरसते पानी में पहाड़ की चढ़ाई शुरू की। एक घण्टे की चढ़ाई के बाद शिखर मन्दिर पहुँचकर विधायक ने मत्था टेका एवं क्षेत्र के खुशहाली के लिए बाबा से प्रार्थना की।
शिखर मन्दिर पर पूजा अर्चना कर नीचे उतरने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बाबा के दर्शन का सौभाग्य मिला। बाबा मठारदेव देव से सारनी सहिय पूरे विधानसभा क्षेत्र की समृद्धि की कामना की है। शिखर मन्दिर पहुँचकर बाबा के दर्शन करने वालों में भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह,नगर मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र निगम,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे, नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल, बैतूल के भाजपा नेता राजेश आहूजा,डॉ अरुण सिंह जयपुरे,राकेश सोनी,कुबेर डोंगरे,दिनेश यादव,परशु मर्सकोले के नाम शामिल है।
*भाजपाईयों ने किया धर्मगुरुओं का सम्मान*
सारनी। विधायक डॉ योगेश पण्डागरे सहित भाजपा के पदाधिकारियों ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर धर्मगुरुओं का सम्मान किया। भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह,मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र निगम,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मोहन मोरे,पूर्व जिला मंत्री रणजीत सिंह,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधा चन्द्रा, मण्डल महामंत्री किशोर वरदे ने बैकुंठ धाम आश्रम में धर्मगुरु सीताराम दादा जी एवं महंत संगीतदास जी महाराज को श्री फल भेंट कर सम्मानित किया।