गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी में कराए जाएंगे निशुल्क श्राद्ध एवं तर्पण
सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में 20 सितंबर से 6 अक्टूबर तक पितृपक्ष अवधि में श्राद्ध तर्पण कर्म निशुल्क कराए जाएंगे आयोजन के विषय में अधिक जानकारी देते हुए सारणी प्रज्ञा पीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गुलाबराव पांसे ने बताया कि पितरों की शांति व सद्गति के लिए और हमारे जीवन को सफल बनाने के लिए तथा उनके द्वारा किए गए त्याग के लिए कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु हिंदू संस्कृति में श्राद्ध तर्पण कर्म का विधान है सारणी के गायत्री प्रज्ञा पीठ में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पितृपक्ष अवधि में प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे के मध्य नगर वासियों के लिए यह व्यवस्था निशुल्क रखी गई है अतः इस सुअवसर का लाभ लेते हुए दिवंगत परिजनों की तृप्ति एवं प्रसन्नता के लिए तथा स्वयं के जीवन के लिए सुख शांति व खुशहाली के आशीष पाने के लिए श्राद्ध कर्म अवश्य करना चाहिए.