गंगाबाई की मृत्यु ब्रेन हेमरेज से हुई

RAKESH SONI

कोविड_टीकाकरण_महाअभियान

गंगाबाई की मृत्यु ब्रेन हेमरेज से हुई

बैतूल:-  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि बुधवार 17 नवंबर 2021 को ग्राम मलाजपुर विकासखंड चिचोली जिला बैतूल निवासी श्रीमती गंगा बाई पति श्री मधुकर इंगले उम्र 62 वर्ष को कोविशील्ड का द्वितीय डोज प्रात: 11:00 बजे लगाया गया था। रात्रि में उनके स्वास्थ्य में तकलीफ होने पर ग्राम मलाजपुर की सी.एच.ओ. द्वारा एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली रेफर किया गया। चिचोली में चिकित्सक द्वारा परीक्षण के दौरान पाया गया कि श्रीमती गंगा बाई का ब्लड प्रेशर एकदम बढ़ा हुआ था, सिर में दर्द एवं सांस लेने में परेशानी थी। चिचोली में उपचार देकर एम्बुलेंस से रात्रि 8:50 पर उन्हें जिला चिकित्सालय बैतूल रेफर किया गया जहाँ उनकी मृत्यु हो गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तिवारी ने बताया कि श्रीमती गंगा बाई का पोस्टमार्टम चिकित्सा दल द्वारा किया गया जिसकी रिपोर्ट के अनुसार उन्हें अत्यधिक ब्लड प्रेशर बढ़ जाने के कारण ब्रेन हेमरेज होना पाया गया है। श्रीमती गंगा बाई पूर्व से हाइपरटेंशन एवं डायबिटीज की बीमारी से ग्रसित थी और उसका इलाज चल रहा था।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड का टीका पूर्णत: सुरक्षित एवं असरकारी है। कोरोना बीमारी से बचाव के लिए कोविड के टीके के दोनों डोज अवश्य लगवाएं। किसी प्रकार की भ्रांति या अफवाह में ना पड़ें। कोरोना के टीके लगवा कर स्वयं सुरक्षित हों एवं अपने परिवार को भी सुरक्षित करें।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!