खाटू श्याम निशान यात्रा पहुंची सोनोली खाटूधाम
सारनी। खाटू श्याम सेवा समिति सारनी ने 5 सितंबर को सुबह 5.30 बजे के लगभग पाथाखेडा से निशान यात्रा सोनोली खाटूधाम के लिए पैदल निकाली। समिति के दीलिप बारस्कर, मदन चौधरी और प्रकाश कसरादे ने बताया कि निशान यात्रा सुभाष नगर पाथाखेडा से सोनोली खाटू श्यामधाम के लिए निकाली। जो सारनी, बाकुड, बोरी, छावल माता मंदिर पहुंची। मंदिर में पूजा अर्चना कर लालावाडी, परमंडल होते हुए शाम 6 के लगभग मुलताई पहुंची। निशान यात्रा का जगह जगह पर लोगो ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया । तत्पश्चात निशान यात्रा रात 8 बजे के लगभग खाटू श्यामधाम मंदिर सोनोली पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ। जहां पूजा अर्चना के बाद खाटू श्याम के भजन कीर्तन किया गया है। उसके बाद ताप्ती पर पूजन किया गया।वही खाटू श्याम बाबा समिति के दीपक मालवीय, जीतु, राहुल कसरादे, राकेश उपराले, प्रवीण सोनी, गोलू राजपूत, मुन्ना कोसे, विमलेश गुप्ता उपकार विश्वकर्मा गुलाब बारसे, पूनम और सोनम ब्राहमे यात्रा में शामिल रहे।