मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के अंतर्गत
कोविड हमलापुर में संसाधनों की कमी को पूरा करने ‘NHRACACB’ ने बढाये हाथ 84,550/- की सामग्री की भेंट…
बैतूल:- “राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो” का अभियान, आओ मिलकर हाथ बढायें……..
ब्यूरो ने अपने अभियान आओ मिलकर हाथ बढायें, कुछ तुम बढाओ कुछ हम बढाये के अंतर्गत हमलापुर कोविड सेंटर बैतूल को निम्न मेडिकल इक्यूपमेंट एवं उपयोगी सामग्री प्रदान की है जिसकी सूची ब्यूरो की ओर मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष- श्री आशीष पचौरी एवं ब्यूरो के विधि सलाहकार सजंय पप्पी शुक्ला समाज सेवी मनीष मिसर द्वारा जिला कलेक्टर श्री अमनवीर सिंग वैस को सौंपी गई।
जिसमें बी पेप मशीन (1 नग), रेफ्रिजरेटर (1 नग), कूलर (2 नग), पल्स आक्सीमीटर (1 नग), सेनेटाइजर (50 नग) एवं सर्जीकल मास्क (100 नग) उक्त सामग्री की कुल कीमत 84,550/-रु है। ब्यूरो की राष्ट्रीय महिला उपसचिव श्रीमती मीना खंडेलवाल ने कहा कि जिला प्रशासन उक्त सामग्री आवश्यक्तानुसार अन्य सेंटर्स में भी भेज सकते हैं। ब्यूरो की मध्य प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष- सुश्री तूलिका पचौरी ने कहा कि बाद में यह सामग्री जिला चिकित्सालय बैतूल की संपत्ति रहेगी जिसे चिकित्सालय अपने अनुसार उपयोग कर सकता है ब्यूरो को इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी।
इस सामग्री को क्रय करने के लिये ब्यूरो की राष्ट्रीय महिला उपसचिव- श्रीमती मीना खंडेलवाल 1100/- रु, मध्य प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष-सुश्री तूलिका पचौरी 2100/- रु, मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष- आशीष पचौरी 2100/-रु, सदस्य- श्री वैभव अग्रवाल द्वारा 51000/- रु, अधिवक्ता श्रीमती आशा सिंग द्वारा 21000/-रु एवं एक रेफ्रीजरेटर, एवम् बैतूल जिला प्रभारी- डा. सी.के. मानकर द्वारा पल्स आक्सीमीटर, बैतूल ब्लॉक अध्यक्ष- अनिल शेषकर द्वारा 50 सेनेटाइजर एवं 100 मास्क प्रदान किये साथ ही साथ डा. प्रबल वर्मा- बैतूल जिला संयुक्त सचिव, यशवंत धोटे- बैतूल ब्लॉक उपाध्यक्ष, समर्थ तिवारी- बैतूल ब्लॉक युवा प्रभारी, कृष्णा पांसे- बैतूल ब्लॉक प्रभारी (वरिष्ठ प्रकोष्ठ) एवं अन्य सदस्यों में डॉ. मनीष अग्रवाल, माधुरी मांडलेकर, हेमा सिंग चौहान, कल्पना तरुणकर, पदमा साहू, सत्येंद्र सूर्यवंशी द्वारा शेष राशि प्रदान की गई। इसके अलावा ब्यूरो द्वारा अन्य संस्थाओं एवं लोगों से भी अपील की है कि संकट की इस घड़ी में आप सब भी आगे आयें किसी की रस्ता न देखें ……….
आओ मिलकर हाथ बढायें
कुछ हम बढायें कुछ तुम बढाओ…
कोरोना को हराना है
कुछ हम हरायें कुछ तुम हराओ…