कोविड योजनाओं अंतर्गत कर्मचारियों को सहायता दिलाने दल गठित

RAKESH SONI

कोविड योजनाओं अंतर्गत कर्मचारियों को सहायता दिलाने दल गठित

बैतूल:-  कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना तथा कोविड से संबंधित अन्य योजनाओं से शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहायता दिलाने के लिए जिले में प्राप्त आवेदन पत्रों एवं दावों का विधिवत परीक्षण एवं पात्रता की पुष्टि करने हेतु जिला स्तरीय दल गठित किया गया है। इस दल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव रंजन पांडे को शामिल किया गया है। दल के सहयोग के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री जसवंत कुमार लोखंडे तैनात किए गए हैं।

उपरोक्त दल द्वारा इन योजनाओं के संबंध में शासन के निर्देशों का अक्षरशः अध्ययन कर प्राप्त दावों का विधिवत परीक्षण किया जाकर निर्धारित दस्तावेजों दस्तावेजों एवं स्पष्ट अभिमत सहित प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!