कोविड टीकाकरण से छूटे हुए लोगों के टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जाए- कलेक्टर
बैतूल:- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में अभियान चलाकर कोविड टीकाकरण से छूटे हुए लोगों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि टीकाकरण के इस कार्य से सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत जुड़ें और बैकलॉग को पूर्ण करें।
शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी दिनों में टीकाकरण से छूटे हुए लोगों का टीकाकरण करवाने में जुटें। विशेष तौर पर नगरीय क्षेत्रों में भी टीकाकरण कार्य को फोकस किया जाए। इस अभियान में न केवल कोविड टीके का प्रथम डोज, बल्कि द्वितीय डोज लगवाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को समूचे जिले में टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाए। जिन विकास खंडों में टीकाकरण कार्य पिछड़ा है, वहां टीकाकरण कार्य को अधिक गति दिए जाने की जरूरत है।
Advertisements
Advertisements