कोविड केयर सेंटर भैंसदेही से निरंतर कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौट रहे घर
——————————————
बैतूल। जिले में विकासखंड स्तर पर भैंसदेही में संचालित कोविड केयर सेंटर से कोविड मरीज निरंतर स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं। सिविल लाइन भैंसदेही निवासी 35 वर्षीय श्री माहिल पिता श्री नेहरूलाल अहाके एवं चिचोलाढाना निवासी 35 वर्षीय श्री उमेश पिता चैतराम बारपेटे को सर्दी-खांसी एवं बुखार की समस्या होने पर फीवर क्लीनिक भैंसदेही में कोविड की जांच करायी गई। जांच उपरांत परिणाम पॉजिटिव होने पर उन्हें 01 मई 2021 को कोविड केयर सेंटर भैंसदेही में भर्ती किया गया। कोविड केयर सेंटर भैंसदेही के स्टाफ द्वारा नियमित उपचार एवं देखरेख से 15 मई 2021 को स्वस्थ होने के उपरांत उन्हें डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज के समय उनका एसपी ओटू 97 एवं श्री उमेश का 98 दर्ज किया गया एवं उन्हें बुखार सर्दी खांसी भी नहीं थी।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण अटल, डॉ. चंद्रशेखर नागले एवं स्टाफ नर्स सुश्री वर्षा आठोले, सुश्री क्षमा साहू एवं समस्त स्टाफ द्वारा नियमित देखभाल एवं उपचार देने के पश्चात दोनों कोरोना मरीज पूर्णत: स्वस्थ हैं। डिस्चार्ज के समय उन्हें मुंह पर मास्क लगाने बार-बार साबुन से हाथ धोने एवं अन्य लोगों से दूरी बनाये रखने हेतु समझाइश दी गई।
डिस्चार्ज के समय श्री माहिल एवं श्री उमेश ने बताया कि कोविड केयर सेंटर के स्टाफ द्वारा हमारा हौसला बनाये रखा गया एवं सभी के द्वारा अच्छी देखभाल की गई। उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।