कोरोना हारेगा हम जीतेंगे  इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बैतूल की पहल पर ‘सम्यक सहायता अभियान

RAKESH SONI

कोरोना हारेगा हम जीतेंगे  इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बैतूल की पहल पर ‘सम्यक सहायता अभियान

बैतूल:- बैतूल जिला प्रशासन
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बैतूल की पहल पर ‘सम्यक सहायता अभियान’

‘रेडक्रॉस वॉलिंटियर-सेवा ही परम धर्म’

होम क्वॉरेंटाइन कोरोना योद्धाओं के लिए बढ़ाइए मदद के हाथ।

रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स को क्या करना होगा-
1.होम क्वॉरेंटाइन कोरोना योद्धाओं से घर बैठे कॉल करके उनकी दैनिक उपयोगी सामग्री( जैसे दवाइयां,सब्जियां,फल, किराना सामान इत्यादि) को विक्रेताओं के माध्यम से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करना।

2.होम क्वॉरेंटाइन अवधि में तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर से परामर्श सुनिश्चित करवाना।

3.अन्य अति आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में हर संभव मदद करना।

‘रेडक्रॉस वॉलिंटियर रजिस्ट्रेशन’ हेतु WhatsApp करें- 7587975220

निशा बांगरे, प्रभारी अधिकारी,इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, बैतूल

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!