कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु संचार रणनीति क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण आयोजित
बैतूल। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु संचार रणनीति क्रियान्वयन प्रशिक्षण मंगलवार 21 सितम्बर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कोरोना संक्रमण की विविधताएं एवं इसे रोकने के हथियार एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर) का इस्तेमाल एवं संक्रमण से बचाव की सर्वाधिक सशक्त रणनीति कोविड टीकाकरण के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये अपनाये जाने वाले व्यवहार एवं कोरोना अनुकूल मुख्य व्यवहार अपनाने में बाधाएं तथा किये जाने वाले संवाद का प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
प्रशिक्षण में लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रस्तावित संचार रणनीति के तहत् सामुदायिक सहभागिता हेतु वकालत, सामाजिक उत्प्रेरण हेतु साझा दायित्व, सामाजिक उत्प्रेरण हेतु स्थानीय भाषा, बोली, लोककला शैलियों के समावेश, सकारात्मक वातावरण निर्माण हेतु मीडिया की सहभागिता, डिजिटल एवं सोशल मीडिया का उपयोग, क्षमतावर्धन उन्मुखीकरण एवं स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति, चेम्पियंस की भूमिका संबंधी विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण के अंत में प्रस्तावित क्रियान्वयन योजना निर्माण संबंधी प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी कोरोना डॉ. सौरभ राठौर, जिला मीडिया अधिकारी श्रुति गौर तोमर, उप मीडिया अधिकारी श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर, श्री महेशराम गुबरेले एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों सहित महाविद्यालयीन प्रतिनिधि सम्मिलित रहे।