कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 15 नवम्बर से आरंभ होगा विशेष अभियान
31 दिसम्बर तक शत-प्रतशत वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध
वैक्सीनेशन के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
स्कूली बच्चे करेंगे माता-पिता को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित
वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने में लापरवाह लोगों की मॉनीटरिंग करेंगे कॉल सेंटर
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की कोरोना नियंत्रण एवं उपचार व्यवस्थाओं की समीक्षा
बैतूल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़ और प्रथम डोज़ जिन प्रदेशवासियों ने नहीं लगवाया है, उनके लिए 15 नवम्बर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। सम्पूर्ण प्रदेश में 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले आयोजनों में कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। निवास पर आयोजित बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है, फिर भी निरंतर जागरूक रहने की आवश्यकता है। कोरोना अनुकूल व्यवहार और टीकाकरण के लिए जागरूकता पर राज्य सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रदेशवासियों का जीवन बचाने के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक है। इसके प्रति जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से सघन अभियान का संचालन किया जाएगा। अभियान में अपने माता-पिता को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूल और कॉलेज के बच्चों को भी जोड़ा जाएगा। पहला वैक्सीन लगवाकर दूसरा वैक्सीन लगवाने में लापरवाह व्यक्तियों को कॉल सेंटर से फोन कर उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि टेस्टिंग की प्रक्रिया लगातार जारी रहे। भोपाल, इंदौर जैसे जिले जहाँ तुलनात्मक रूप से कोरोना के प्रकरण सामने आते रहते हैं, वहाँ विशेष रूप से सघन टेस्टिंग जारी रहे।
जानकारी दी गई कि प्रदेश में प्रतिदिन 58 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। प्रदेश में आज मात्र 09 कोरोना केस हैं। प्रदेश की 18 साल से अधिक आयु वर्ग की कुल जनसंख्या 05 करोड़ 49 लाख 50 हजार है, जिसमें से 04 करोड़ 98 लाख 50 हजार लोगों को प्रथम डोज़ और 02 करोड़ व्यक्तियों को द्वितीय डोज़ लग चुका है। इस प्रकार प्रथम डोज़ 91 प्रतिशत और द्वितीय डोज़ 36 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को लग चुका है।
प्रदेश में तीन जिले क्रमश: भोपाल, इंदौर और आगर ने प्रथम डोज़ के वैक्सीनेशन में शत-प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की है। छिंदवाड़ा में 97 प्रतिशत और उमरिया में 95 प्रतिशत प्रथम डोज़ का वैक्सीनेशन हो चुका है। 23 जिलों में यह 90 से 95 प्रतिशत के बीच है। 17 जिलों में यह 85 से 90 प्रतिशत के बीच है और देवास, अलीराजपुर, पन्ना, खरगोन, सीधी और भिण्ड में प्रथम डोज़ का वैक्सीनेशन 80 से 85 प्रतिशत के बीच हुआ है। द्वितीय डोज़ लगाने में भोपाल और इंदौर में 59 प्रतिशत जनसंख्या को कवर किया जा चुका है। भोपाल में 70 प्रतिशत और इंदौर में 50 प्रतिशत पात्र जनसंख्या ऐसी है, जिसने पहला डोज़ तो लगवा लिया है पर उनका वैक्सीन का दूसरा डोज़ अभी लंबित है।
जिला मुख्यालय के एनआईसी कक्ष में वीसी के माध्यम से कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा सहित एडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य अमले ने भाग लिया।