कोरोना वालंटियर को दिया जा रहा ‘योग से निरोग अभियान’ के अंतर्गत प्रशिक्षण ।
संक्रमण से बचाव के लिए लाई जा रही जन जागरूकता
बैतूल:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद घोड़ाडोंगरी द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा योग से निरोग अभियान की शुरूआत की गई है। इसी के अंतर्गत गुरुवार से सात दिवसीय विशेष योग शिविर का ऑनलाइन आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में जन अभियान परिषद घोड़ाडोंगरी के ब्लॉक समन्वयक और योग शिक्षक (पतंजलि योग पीठ ) श्री संतोष राजपूत द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका लाभ अपने ग्राम/मोहल्ले में होम कोरंटाइन में रह रहे व्यक्तियों को कोरोना वालंटियर्स के माध्यम से मिलेगा। सभी वालंटियर्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस पहल से जनता में योग के प्रति जागरूकता बढ़ेगी एवं इसका लाभ उठाकर अपने शरीर की इम्युनिटी सिस्टम को भी बढ़ाएंगे।
संक्रमण से बचाव की दिशा में जागरूकता लाने की दिशा में विकासखंड भैंसदेही के ग्राम चोपन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वधान में कोरोना वालंटियर श्री सोहन सिंग काकोडिय़ा द्वारा ग्राम वासियों को 120 मास्क का वितरण किया गया। श्री काकोडिय़ा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित कर रहे हैं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
विकासखण्ड प्रभात पट्टन के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, बीएसडब्ल्यू छात्रों एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्राम पंचायत चिल्हाटी में जनता कफ्र्यू लगाया गया, जिसमें ग्राम के दोनों ओर की सीमाओं को सील कर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध किया गया। इस कार्य में समिति अध्यक्ष श्री दुर्गेश बुआड़े वालेंटियर श्री पवन मोहबे एवं अन्य छात्रों एवं ग्रामवासियों की सहभागिता रही।