कोरोना वालंटियर को किया गया ड्रेस किट का वितरण

RAKESH SONI

कोरोना वालंटियर को किया गया ड्रेस किट का वितरण
बैतूल:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत जिले के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

जन अभियान परिषद् द्वारा सभी विकासखंड मे कोरोना वालेंटियर को ड्रेस किट का वितरण किया गया, जिससे कोरोना वालंटियर की अलग पहचान बन सके।
म.प्र. जन अभियान परिषद के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर संतोष राजपूत ने विकासखंड घोड़ाडोंगरी के ग्राम कुही में कोरोना वालंटियर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के साथ मिलकर सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया एवं अपने ग्राम में सर्दी जुकाम से पीडि़त व्यक्तियों को तुरंत दवाई देकर होम क्वारंटाइन करने की समझाईश दी गई। इस अवसर पर ग्राम के श्री पृथ्वीराज वरटी, श्री पवन परते एवं श्री अनिकेत धुर्वे उपस्थित रहे।

विकासखंड आठनेर में जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक सुश्री मधु चौहान द्वारा नगर में कोरोना वालंटियर श्री कैलाश आजाद, श्री रोहित मुलिक, श्री दुर्गेश आजाद, श्री कुलदीप आजाद, श्री आशुतोष सिंह चौहान को कोरोना किट प्रदान की गई। कोरोना वालंटियर द्वारा नगर में वैक्सीनेशन व मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही नगर में 200 मास्क वितरित किये गए।

विकासखंड शाहपुर में ब्लाक समन्वयक श्री विवेक मालवी द्वारा कोरोना वालंटियर श्री देवेंद्र कदम पतौआपुरा एवं श्री महेश यादव को टी-शर्ट प्रदान की गई एवं ग्राम कुंडी में कोरोना वालंटियर एवं मेंटर जन अभियान परिषद शाहपुर द्वारा सचिव श्री राजू पंडाग्रे, आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम के साथ मिलकर लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीण जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी गई।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!