कोरोना वालंटियर्स ने मनाया पौधों का जन्मोत्सव
बैतुल:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिले में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत जिले के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
विकासखंड घोड़ाडोंगरी में जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बज्जरवाड़ा द्वारा पिछले वर्ष लगाये गये 250 पौधों का जन्मोत्सव रक्षा सूत्र बांधकर मनाया गया और इस वर्ष 450 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। इनमें बेल के 300 पौधे तैयार कर उनका पौधरोपण भी शुरू किया जा चुका है। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्री संतोष राजपूत ने बताया कि ग्राम विकास समिति की यह अच्छी पहल है जिससे लोगों को भी पेड़ बचाने की प्रेरणा मिलती है और इनके लगाए गए लगभग 90 प्रतिशत पौधे जीवित अवस्था में हैं। इस वर्ष लगाए जा रहे पौधों का अंकुर योजना के तहत वायुदूत एप पर भी रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच श्री रामप्रसाद मर्सकोले तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री पवन परते, सचिव श्री अनिकेत धुर्वे, रोजगार सहायक श्री संतोष धुर्वे, श्री रामसिंग काकोडिय़ा, श्री सरवन यादव, श्री लोकेश कुमरे, श्री सुनील कुमरे, श्री मुकेश उइके, श्री समलु भलावी, श्री सोनू कुमार उपस्थित रहे।
विकासखंड आठनेर में नीम महोत्सव के अवसर पर ग्राम में नीम व गुलमोहर के पौधों का रोपण ग्राम के स्कूल परिसर व हर घर के सामने किया गया।