कोरोना के खिलाफ प्रज्ज्वलित यज्ञ में अहम भूमिका निभा रहे शैलेंद्र और लेखचंद

RAKESH SONI

कोरोना के खिलाफ प्रज्ज्वलित यज्ञ में अहम भूमिका निभा रहे शैलेंद्र और लेखचंद

-सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग है ये युवा समाजसेवी, लगातार बढ़ा रहे सहयोग का हाथ
-फ्रंटलाइन वर्करों के लिए एसपी को सौंपी कोविड रिलीफ किट

बैतूल:- कोरोना की इस जंग में मजबूती से लड़ रहे योद्धा भी इससे संक्रमित हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा कर रही सरकार का साथ देने के लिए आज युवा समाज सेवी शैलेंद्र कुम्भारे एवं भाजपा युवा नेता लेखचंद यादव ने कदम आगे बढ़ाएं हैं।
शैलेंद्र कुम्भारे एवं लेखचंद यादव ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद को फ्रंटलाइन वर्करों की सुरक्षा के लिए कोविड रिलीफ किट सौंपी। प्रशासन के माध्यम से ये किटें कोरोना योद्धाओं तक पहुंचाईं जाएंगी।
लेखचंद यादव ने बताया कोविड रिलीफ किट के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक को 10 भाप मशीन, 50 सैनिटाइजर 50 एन 95 मास्क, 50 सादे मास्क, 40 फेस सील्ड भेंट की। ज्ञात हो कि विगत 2 माह से समाजसेवी शैलेन्द्र कुम्भारे द्वारा लगातार हर जरूरतमंदों की मदद के साथ साथ शासकीय कर्मचारियों को भी स्वल्पाहार एवं भाप मशीन, सैनिटाइजर सहित हर जरूरत का सामान उपलब्ध करा रहे है। इस अवसर पर शुभम ठोके, आकाश लोखंडे, बंधु लिखितकर भी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्य की सराहना की और कहा कि कोरोना योद्धाओं के लिए इनका इस्तेमाल बहुत ही अहम है। इस पहल को वास्तविक मदद बताते हुए अधिकारियों ने मुक्त कंठ से सराहा।
–अतुलनीय है इस यज्ञ में यह आहुति–
उल्लेखनीय है कि कोरोना के खिलाफ प्रज्ज्वलित हो रहे इस यज्ञ में समाज सेवी शैलेंद्र कुम्भारे एवं भाजपा युवा नेता लेखचंद यादव की यह आहुति वास्तव में अतुलनीय है। कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं के लिए ये किटें वास्तव में मददगार साबित होंगी और इस समय इनकी बेहद जरूरत है। गौरतलब है कि ये युवा समाजसेवी हमेशा से ही सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग है। जब जब इस तरह की आपदा समाज पर आई, इन समाजसेवियों ने सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया। आज फिर से अपनी इसी खूबी एवं सिद्धांतों को साबित कर दिखाया। ऐसे सराहनीय कदम ही कोरोना की आपदा से निपटने में अहम साबित होंगे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!