कोरोना अनुकूल आचरण बनाने में मीडिया मदद करे- मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan

RAKESH SONI

कोरोना अनुकूल आचरण बनाने में मीडिया मदद करे- मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया जिलों के पत्रकारों से संवाद

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समाज को जागरूक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जन-जागृति को इस स्तर पर ले जाना आवश्यक है कि हर व्यक्ति कोरोना के अनुकूल व्यवहार करने के लिए स्वयं ही प्रेरित हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया प्रतिनिधियों से हर संभव सहयोग की अपील की। मिंटो हाल में आयोजित ‘स्वास्थ्य आग्रह” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा विभिन्न जिलों के पत्रकारों से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मास्क लगाने, सुरक्षित दूरी बनाये रखने, बार-बार हाथ धोने और टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करना है। यह लड़ाई सरकार अकेले नहीं लड़ सकती। जनता के सहयोग और इस युद्ध में उन्हें साथ लेने के उद्देश्य से कोरोना वॉलेंटियर अभियान आरंभ किया गया है।

पत्रकार वार्ता में कोविड प्रबंधन पर प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने देश में प्रमुख कोविड प्रभावित राज्यों की स्थिति, पॉजीटिविटी दर, नये प्रकरणों की संख्या, अस्पतालों में बेड, अन्य संसाधनों की स्थिति और प्रदेश में जारी टीकाकरण संबंधी जानकारी पत्रकारों के सामने रखी। प्रस्तुतीकरण में प्रदेश में भीड़ नियंत्रण के लिए गृह विभाग द्वारा जारी किये गये निर्देशों, कोविड नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रबंधों की जानकारी भी दी गई। प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि आरटीपीसीआर की दर प्रति टेस्ट 700 रूपये और रेपिड एंटीजेंट टेस्ट की दर प्रति 300 रूपये निर्धारित की गई है। सिटी स्केन की दर भी 3000 रूपये प्रति स्केन से अधिक नहीं होगी।

Advertisements

 

Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!