केंद्र के अधिकारी द्वारा किया परामर्श केंद्र का अवलोकन

RAKESH SONI

केंद्र के अधिकारी द्वारा किया परामर्श केंद्र का अवलोकन


सारनी:-1999 से केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड दिल्ली के सहयोग से ग्राम भारती परिवार परामर्श केंद्र का संचालन किया जा रहा है यहां प्रतिदिन प्रकरणों का पंजीयन एवं प्रकरण सुलह की जाती है परामर्श केंद्र निशुल्क संचालित है यहां प्रकरणों की गोपनीयता के साथ दो बिछड़े परिवार को मिलाने का कार्य किया जा रहा है दूरदराज के प्रकरण भी लाभान्वित हो रहे हैं
परामर्श केंद्र का निरीक्षण प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड के अधिकारी द्वारा किया जाता है संस्था में परिवार परामर्श के निरीक्षण हेतु श्री प्रेम किशोर ओझा दिल्ली के साथ संयुक्त निरीक्षण, महिला बाल विकास द्वारा नामांकित श्रीमती शशि प्रभा इक्का परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना घोड़ाडोंगरी जिला बेतूल के साथ श्रीमती काशी धाकड़ सुपरवाइजर घोड़ाडोंगरी द्वारा दिनांक 4.1.2022 को किया गया। काउंसलर श्रीमती हितकला विजयवार एवं श्री देवेंद्र पवार द्वारा परामर्श केंद्र की जानकारी अधिकारियों द्वारा पूछी गई। जानकारी दी गई किस प्रकार प्रकरण पंजीकृत किए जाते हैं तथा कितनी काउंसलिंग की जाती है संपूर्ण कार्य प्रणाली की जानकारी ली गई प्रत्येक पंजीकृत प्रकरणों की फाइलिंग का अवलोकन किया गया सभी संधारित पंजी का अवलोकन किया गया। सुलह प्रकरणों एवं लंबित प्रकरणों की जानकारी ली गई 1 अप्रैल 2021 से 4 जनवरी 2022 तक कुल प्रकरण 93 जिसमें सुलह किए गए प्रकरण संख्या 69 तथा लंबित प्रकरण की संख्या 24 है
श्री प्रेम किशोर ओझा एवं शशिप्रभा इक्का जी द्वारा परामर्श केंद्र का व्यवस्थित रूप से कार्य देखकर बहुत अच्छा लगा प्रकरणों की संख्या देखकर समाज का प्रतिबिंब महसूस हुआ परामर्श के सफल संचालन हेतु संस्था बधाई की पात्र है। निरीक्षण दौरान संस्था प्रमुख श्रीमती भारती अग्रवाल एवं श्रीमती नंदा सोनी उपस्थित रही

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!