किल कॉरोना 4 की बैठक वार्ड नं 08 के आगनवाड़ी केंद्र भाग -1 मां सरस्वती वार्ड में संपन्न हुई

RAKESH SONI

किल कॉरोना 4 की बैठक वार्ड नं 08 के आगनवाड़ी केंद्र भाग -1 मां सरस्वती वार्ड में संपन्न हुई

सारणी:- आज दिनाँक 26/5/2021को समय दोपहर 12 बजे से वार्ड क्रं 8के आँगनबाड़ी केन्द्र पर तीन वार्ड 7,8,9,की सर्वे टीम आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, साहिका, आशा कार्यकर्ता, नगरीय निकाय कर्मचारियों तथा वार्ड पार्षद
जनप्रतिनिधीयों को पर्यवेक्षक
आर, एस, सतवंशी द्वारा किल कोरोना 4 के संबध कलेक्टर महोदय बैतूल एवं तहसीलदार घोडा़डोगरी केनिर्देशानुसार सर्वे टीम को कार्य करने के सुझाव दिये गये कोई भी व्यक्ति पाँजिटिव पाये जाने पर उसकी कांटेक्ट टेसिगं करना है तथा संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए समस्त नागरिको को सुझाव दिये गये।
तथा दिए गए वार्ड में घर घर सर्वे करने के निर्देश दिए गए

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!