कलेक्टर ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से कोरोना से बचाव अभियान को लेकर की चर्चा
——————————————
बैतूल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन अभियान परिषद् के ब्लॉक समन्वयकों, अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं कोरोना वालेंटियर्स से चर्चा की गई।
इस दौरान कलेक्टर द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए जन जागरूकता लाने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनता कर्फ्यू का पालन करने के प्रति जागरूकता लाने की अपेक्षा की गई। साथ ही कहा गया कि एक मई से प्रारंभ हो रहे 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगवाने के अभियान के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाई जाए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, भारत भारती आवासीय विद्यालय के सचिव श्री मोहन नागर, जन अभियान परिषद् की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी सहित जन अभियान परिषद् के ब्लाक समन्वयकों, अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं कोरोना वालेंटियर्स ने भाग लिया।