कलेक्टर ने आमला क्षेत्र का भ्रमण कर कोविड प्रबंधन की स्थिति देखी
बैतूल:- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने शुक्रवार को जिले के आमला क्षेत्र का भ्रमण कर वहां कोविड प्रबंधन की स्थिति देखी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कोविड संक्रमण फैलने से रोकने के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बचाव के उपायों के प्रति भी आमजन में जागरूकता लाई जाए। भ्रमण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला, जनपद पंचायत कार्यालय आमला, शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवगांव, आमढाना, आंगनबाड़ी केन्द्र बारछी एवं अन्य स्थानों का निरीक्षण किया तथा कोरोना प्रबंधन से बचाव के इंतजाम देखे। इस दौरान उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर्स एवं कन्टेंटमेंट क्षेत्रों की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।
Advertisements
Advertisements