कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सशस्त्र सेना टोकन ध्वज भेंट किया
बैतूल। सैनिक परिवारों के कल्याण हेतु मुक्त हस्त से दान देने के लिए की अपील
सैनिक कल्याण दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले. कर्नल श्री प्रणव मिश्रा ने कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों को टोकन ध्वज भेंट कर सैनिक कल्याण दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सैनिक कल्याण सहायता राशि भी एकत्रित की गई।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि जिले के लिए गृह विभाग द्वारा छ: लाख उनतीस हजार रुपए संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जिले के समस्त संस्थाओं और नागरिकों से अपील की है कि स्वेच्छा से इस निधि में राशि दान कर भारतीय सशस्त्र सेनाओं के ऐसे जवान जो देश की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा के दौरान एवं प्राकृतिक आपदाओं में कत्र्तव्य पालन करते समय वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं और भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास एवं उनके परिवार का हित करने में सहभागी बनें।