कन्टेन्टमेंट के नियम तोड़ नपा पहुँचा कोरोना पीड़ित का भाई, नपा ने कराई एफआईआर
सारनी। नगर के वार्ड 1 में कोरोना पॉजिटिव मरीज का भाई गुरुवार को कन्टेन्टमेंट के नियमों को तोड़कर नगर पालिका आ पहुंचा। इस मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। इससे पूर्व नगरपालिका कार्यालय को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया।
गुरुवार 8 अप्रैल को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 में नगर पालिका द्वारा बनाया गया कंटेनमेंट बनाया गया। यहां पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया। उसका भाई द्वारा कंटेनमेंट से बाहर पूछताछ हेतु नगर पालिका कार्यालय में पहुंचा। इसकी जानकारी प्राप्त होते ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीके मेश्राम द्वारा तत्काल संपूर्ण कार्यालय को सेनेट्राइज करने के निर्देश दिए। उक्त प्रकरण की सूचना तत्काल तहसीलदार घोड़ाडोंगरी को दी गई। जिसके पश्चात तहसीलदार द्वारा नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना सारनी में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने संबंधित के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने हेतु सूचना थाना प्रभारी सारनी को दीl
नगर पालिका सीएमओ सीके मेश्राम ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें, क्षेत्र में पाए गए पॉजिटिव मरीज कंटेनमेंट से बाहर ना निकले। होम कोरेन्टीन व्यक्ति व उसके परिजनों भीतर ही रहे। इससे आम लोगों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।