कतिया समाज ने संत भूरा भगत जयंती सादगी से मनाई गई,
बैतूल:- संत भूरा भगत की जयंती भोपाली छोटा महादेव एवं सोना घाटी पर विराजमान मंदिर पर कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए भूरा भगत मंदिर में अभिषेक एवं विशेष पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर संत भूरा भगत महाराज को 1008 बेल पत्ती एवं माला नवेद स्वरूप मिठाईयां एवं 11 दीपों का दीपदान किया गया भूरा भगत को जो कोई भी श्रद्धा भाव से पूजा करने पर शरीर की थकान एवं रोगों पर विजय प्राप्त होती है, कटिया समाज के लोगों ने अपने अपने घरों पर 11 दीप जलाकर इस कोरोना वायरस को नष्ट करने के लिए भूरा भगत महाराज से और देवों के देव महादेव जय श्री महाकाल से प्रार्थना की इस कोरोनावायरस जल्द खत्म करें l साथ ही कतिया समाज के घरों में माता पिता के चरणों को पाखार कर माता पिता को मालाएं पहनाकर निवेश स्वरूप मिठाई खिलाकर अपने माता-पिता से आशीर्वाद प्राप्त किया समाज ने सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही जिस प्रकार भूरा भगत महाराज ने जैसा मानव धर्म मर्यादा जीवन जिया उसी प्रकार कतिया समाज के सभी भाई बहनों अपने को दृढ़ संकल्प के साथ हम भी जीने का प्रयास करें l अपनी मर्यादा मैं रहकर समस्त कर्तव्यों का निर्वाण करें l कतिया समाज के ऊर्जावान साथियों ने मिलकर के समाज को संत भूरा भगत की जयंती पर रक्तदान महादान फरिश्तों से कम नहीं एक टीम का गठन किया गया जिसमें 131 लोगों ने समाज को आवश्यकता होने पर रक्तदान करने की सहमति प्रदान की गई और रक्तदान महादान की सूची का प्रकाशन किया गया।