ओबीसी महासभा की हुई वर्चुअल मीटिंग,ओबीसी की जाति का जनगणना की मांग पर हुई चर्चा

RAKESH SONI

ओबीसी महासभा की हुई वर्चुअल मीटिंग,ओबीसी की जाति का जनगणना की मांग पर हुई चर्चा

शाहपुर। ओबीसी महासभा की रविवार को वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई। इसमें ओबीसी की जाति का जनगणना की मांग पर चर्चा की गई।

ओबीसी महासभा के संभागीय अध्यक्ष नवील वर्मा ने बताया ओबीसी महासभा के तत्वाधान में एक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आयोजन किया गया जिस का विषय है – ओबीसी की जाति का जनगणना एवं आजादी के 70 साल के बाद भी OBC की दशा एवं दिशा क्या होना चाहिए क्या है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान्यवर जे एस कश्यप जी (सुप्रीम कोर्ट सीनियर एडवोकेट ), मुख्य वक्ता मान्यवर डॉ अनूप कुमार पटेल जी( JNU), माननीय वरुण ठाकुर जी (सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ),तथा जिस पर ओबीसी की जाति का जनगणना तमाम सरकारों द्वारा क्यों नहीं की गई उसके बारे में वक्ताओं ने विस्तार से बताया और आगामी आंदोलन को जातिगत जनगणना के मुद्दे को कैसे इस देश में लागू कराने के लिए आंदोलन को किस प्रकार मजबूत किया जाए तथा लगातार सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट की आड़ लेकर ओबीसी के हक अधिकार छीने जा रहे हैं इसकी लगाम को कैसे लगाया जाए उसके लिए ओबीसी महासभा देश का सबसे बड़ा संगठन है इसमें तमाम संगठनों को समायोजित किया जाए इस पर गहन चिंतन विशेषज्ञों द्वारा किया गया। OBC महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के समस्त सदस्यगण, ओबीसी महासभा के 4_5 प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तमाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ,संगठन प्रभारी ,संभागीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष एवं ओबीसी महासभा के तमाम सारे महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी इंजीनियर दिनेश कुमार किया गया कार्यक्रम का आभार व्यक्त ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय पर कमेटी सदस्य परम आदरणीय डॉक्टर पुष्पराज सिंह जी ने किया लैमिनार में सभी लोग उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!