एसडब्लूएस शिवाजी के अनिकेत और शिवाशीष संतोष ट्रॉफी फुटबॉल के केम्प में चयनित।
बैतुल। मध्य प्रदेश सीनियर फुटबॉल टीम संतोष ट्रॉफी के केम्प में शिवाजी क्लब के 2 खिलाडीयों का चयन हुआ है शिवाजी क्लब के अध्यक्ष आदित्य पवाँर ने बताया की एमपीपीएल सीहोर और एमपी सीनियर बॉयज राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता बालघाट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिवाजी क्लब के खिलाडी अनिकेत कनौजिया और शिवाशीष सिंह को संतोष ट्रॉफी के कैंप में जगह मिल गई मध्य प्रदेश के 25 जिलों से आये लगभग 500 खिलाडियों ने इस प्रतियोगिया में भाग लिया है जिसमें 30 खिलाड़ी चुने गए जिसमें बैतूल के 2 खिलाड़ियों का चयन हुआ है ज्ञान हो की मध्य प्रदेश के संतोष ट्रॉफी टीम के केम्प में पहली बार बैतूल के खिलाडियों का चयन हुआ है
खिलाडियों की इस उपलब्धि पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल,सचिव नीरज डागा,पूर्व खिलाड़ी रमेश भाटिया,हेमन्तचंद दुबे,लल्ली वर्मा,नरेंद्र ठाकुर,अजीज खान, सुनील सूर्यवंशी,प्रीतम सिंह ठाकुर,जगदीप वर्मा ने बधाई दी