एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री बिजनेस सेन्टर हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए साक्षात्कार 04 सितम्बर को

RAKESH SONI

एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री बिजनेस सेन्टर हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए साक्षात्कार 04 सितम्बर को

बैतूल:- राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान मैनेज हैदराबाद द्वारा 45 दिवसीय नि:शुल्क रहवासीय एग्री क्लिनिक एण्ड एग्रीबिजनेस सेंटर (ए.सी.एण्ड ए.बी.सी) व्यावसायिक प्रशिक्षण भोपाल में आयोजित जा रहा है, जिसमें हितग्राहियों के चयन हेतु 04 सितम्बर 2021 को साक्षात्कार आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण पश्चात आवेदकों को खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पादन, एग्री क्लीनिक, कस्टम हायरिंग, पॉली हाउस, पशुपालन, पोल्ट्री सहित 32 चिन्हित गतिविधियों हेतु अधिकतम 20 लाख रुपये ऋण एवं नियमानुसार 36 से 44 प्रतिशत तक अनुदान की पात्रता रहेगी।

कृषि संकाय में 55 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकंडरी अथवा उच्च शिक्षा न्यूनतम पात्रता है। नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार बीएससी (वनस्पति विज्ञान/प्राणी विज्ञान/रसायन विज्ञान) से उत्तीर्ण युवा भी आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु नोडल अधिकारी, उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) से दूरभाष क्रमांक 0755-4000907 पर कार्यालयीन में संपर्क कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!