उजाले की किरण की उम्मीद से छलकी खुशी “नेत्र शिविर संपन्न”।
सारणी। पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्चे अर्थों में सच्ची सेवा हैl कुदरत ने निहायत ही प्रकृति को इतना खूबसूरत बनाया है तब इस कायनात को हम धुंधला क्यों देखें, इसे अपनी खुली आंखों से भरपूर निहारे lनेत्र हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है उक्त बातें मुख्य कार्यपालन अधिकारी घोड़ाडोंगरी श्री दानिश खान ने ग्राम पंचायत सीताकामत के निशुल्क नेत्र जांच शिविर में मरीजों से साझा की lउन्होंने कहा कि आयोजक समिति इंडेन ग्रामीण वितरक बगडोना एवं आयोजक गणों द्वारा किया जाने वाला यह कार्य बेहद सराहनीय है आयोजक त्रिभुवन वर्मा एवं श्याम परते ने बताया कि लायंस क्लब परासिया के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में नजदीक एवं दूरदराज के ग्रामीण अंचलों के नेत्र पीड़ित मरीजों ने हिस्सा लिया l शिविर में 86 मरीजों की आंखों की जांच की गई,जिसमें 26 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित मिले जहां इन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए परासिया हेतु रवाना किया गयाl शिविर का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश खान के द्वारा भारत माता की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कर किया गया lशिविर में सब इंजीनियर अलावाजी , मंतू सलाम सरपंच सीताकामत, सचिव काशीराम वर्मा,पंकज वट्टी सरपंच छुरी, डॉ यादव, अरविंद धुर्वे,संतोष, रोशनी धुर्वे,बबीता धुर्वे, प्रेम सिंह, बलवीर मर्सकोले,कमल नर्रे समेत बड़ी संख्या में मरीज उपस्थित थेl