उजड़ते नगर को बचाने के लियें कांग्रेस सेवादल ने की बैठक

RAKESH SONI

उजड़ते नगर को बचाने के लियें कांग्रेस सेवादल ने की बैठक

सारनी:- आज शोभापूर के रेल्वे कालोनी में कांग्रेस सेवादल की बैठक रखी गई जिसमें उजड़ते हुये सारनी शहर को बचाने के लियें रणनीति बनाई गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोला कांति ने कहां की मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने सारनी की जनता के साथ धोखा किया हैं,प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी ही घोषणा में कायम नहीं जो बहुत ही निंदनीय हैं,कांग्रेस सेवादल इसका विरोध जिले व प्रदेश स्तर पर करेगी ।

कांग्रेस सेवादल यूथ विगं के जिला अध्यक्ष चंदू यादव व सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष नईम खान ने कहां की शिवराज सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई हैं,इनकी कथनी और करनी सारनी व पूरे प्रदेश की जनता के सामने उजागर हो गई हैं,जिसका परिणाम आज भाजपा जनप्रतिनिधियों के विरोध से सामने आ रहा हैं । श्री यादव ने बताया की अब जो भी भाजपा का नेता सारनी आयेगा उसका निरंतर कांग्रेस सेवादल सड़क पर उतरकर पुरजोर तरीके से विरोध करेगी ।

बैठक में उपस्थित – ममता साहू,रमजान सिद्दीक,मोहन पतारिया,कला बाई,काशी गुजरे,कविता मालवीय,महेंद्र कौर,रीना साहू,बाली गोहे,कविता गोहे,रूकसाना बातों,सोएब खान,बल्लू अंसारी,राजेश खवसे,पिंटू सोनारे,मुमताज शेख,कोदू लाल यादव समस्त कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!