इस बैंक ने किया अलर्ट, शेयर की ऐसी जानकारी तो हो जाएंगे ठगी के शिकार
बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने सभी ग्राहकों को एक अलर्ट जारी किया है। बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि केवाईसी (KYC) के नाम पर अपनी कोई भी पर्सनल जानकारी जैसे आधार नंबर, पैन नंबर, सीवीवी नंबर किसी के साथ शेयर न करें।
SBI ने कहा है कि इसके साथ ही अगर कोई ऐप डाउनलोड करने, या मोबाइल नंबर एक्टिवेशन के लिए कहे तो तुरंत सावधान हो जाएं। अगर आपने यह भूल कर दी तो आपके खाते से पल भर में पैसे गायब हो सकते हैं।
बैंक ने ग्राहकों को किया आगाह
स्टेट बैंक ने एक ट्वीट में कहा है कि बैंक किसी भी तरह के एक्टिवेशन या केवाईसी के लिए ग्राहकों से उनकी पर्सनल डिटेल्स कभी नहीं मांगता है। ये नए तरह के फायनेंशियल फ्रॉड्स हैं।
ठगी के नए तरीके
मार्केट में कुछ लोग ग्राहकों से ठगी करने के लिए अलग-अलग तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। बता दें, 5 जनवरी तक के आंकड़ों के मुताबिक एसबीआई के देश भर में करीब 44.89 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं।
इस तरह से होता है बैंकिंग फ्रॉड
आज के डिजिटल दौर में साइबर ठग उन लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए मार्केट से डाटा इकट्ठा करते हैं। उनके हाथ में जब डेटा आ जाता है तो वो उनसे ई केवाईसी, मोबाइल एक्टिवेशन जैसी चीजों के लिए कॉल करते हैं और उनसे उनकी पर्सनल जानकारी शेयर करने के लिए कहते हैं।
वाकई बार आपको इसके लिए मैसेज भेजा जाता है। इस मैसेज में एक लिंक होता है, जिसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरने के लिए कहा जाता है. जैसे ही आप इसमें डाटा फीड करते हैं। आप ठगी के शिकार हो जाते हैं।