इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल क्लस्टर्ड के लिए .औद्योगिक क्षेत्र सुखाना की 18.601 हैकटेयर भूमि का आधिपत्य म.प्र. लधु उद्योग निगम को स्थानांतरित
सारणी घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के विकास के नए आयम स्थापित करेगा सुखा ढाना का औद्योगिक केंद्र
सारणी:- भारतीय जनता पार्टी के सारणी मंडल महामत्री किशोर बरदे , प्रकाश शिवहरे ने प्रेस नोट जारी कर बताया की भारतीय जनता पार्टी के नेताओ जनप्रतिनिधियों द्वारा औद्योगिक नगरी सारणी से सटे हुए आदिवासी अंचल सुखा ढाना मे लम्बे समय से शासकीय भूमि पर औद्योगिक केंद्र स्थापित करने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। कुछ महीनो पहले मध्य प्रदेश शासन के प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा जी के बैतुल प्रवास पर बैतुल के सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ,भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बाब्ला शुक्ला एवं आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा सुखा डाला में प्रस्तावित औद्योगिक केंद्र का मुद्दा उनके समक्ष प्रमुखता से उठाया था एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के समक्ष सुखा ढाना में औद्योगिक केंद्र की स्थापीत करने हेतू अधोसंरचना विकास की मांग रखी थी । जिस पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं विभागीय मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा जी ने त्वरीत कार्यवाही और दिनाक27 मई को उक्त क्षेत्र की अघोसंरचना विकास के लिए 18.601 हेक्टयर भुमी म.प्र. लघु अधोग निगम को हस्तांतरित कर दी गई है जिस पर जल्द अधोसंरचना के कार्य प्रारम्भ होंगे जिससे सुखा ढाना मे नई लघु उद्योगो की स्थापना की जा सकेगी। सारणी क्षेत्र के समीप औद्योगिक क्षेत्र का विकास होने पर निश्चित ही क्षेत्र को फायदा मिलेगा सुखा डाला क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए आमला सारनी क्षेत्र के विधायक के अथक प्रयासो से यह सभंव हो सका।भाजपा के जिला मंत्री रंजीत सिंह, पीजे शर्मा, कमलेश सिंह, श्याम मदान, सुधा चन्द्रा, नागेन्द्र निगम, जी पी सिंह, जगन्नाथ डेहरिया,दशरथ सिह जाट, संजय अग्रवाल, पंजाब राव बारस्कर, नन्हे सिह, रमेश पवार, शिबू सिह,एवं अन्य भाजपा नेताओ ने भाजपा सांसद दुर्गादास उईके,पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बाबूलाल शुक्ला, आंमला क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी का आभार व्यक्त किया ।