आमला निवासी धु्रवनाथ कोरोना को मात देकर पहुंचे अपने घर
——————————————————-
बैतूल। जिले के विकासखंड मुख्यालय आमला के इंदिरा नगर निवासी 40 वर्षीय श्री धु्रवनाथ पिता श्री धीरेन्द्र को 09 मई 2021 को सर्दी, खांसी एवं बुखार की शिकायत होने पर फीवर क्लीनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला उपचार हेतु लाया गया। फीवर क्लीनिक में डॉ. राहुल झरबड़े द्वारा उनका कोविड टेस्ट करवाया गया। कोविड के रेपिड टेस्ट में पॉजिटिव आने पर श्री धु्रवनाथ को कोविड केयर सेंटर आमला रेफर किया गया। चिकित्सकों एवं स्टाफ की सतत् निगरानी, देखरेख एवं नियमित उपचार द्वारा 01 जून 2021 को श्री धु्रवनाथ स्वस्थ हुए एवं कोविड केयर सेंटर आमला स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उन्हे घर के लिए रवाना किया गया। कोविड केयर सेंटर आमला से जाते हुए श्री धु्रवनाथ ने स्वस्थ होने पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।