आपदा में गरीब मजदूर किसानों का गला ना घोटे :- श्री सुनील गुड्डू शर्मा जी

RAKESH SONI

आपदा में गरीब मजदूर किसानों का गला ना घोटे:- श्री सुनील गुड्डू शर्मा जी

बैतूल :- आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा जी एवं बैतूल विधायक श्री निलय डागा जी ने कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैस जी से मुलाकात कर बताया की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बैतूल के निजी अस्पतालों के प्रतिदिन के हिसाब से जो मूल्य निर्धारित किये गए हैं वे अत्यधिक हैं।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा ने कहा ऐसे समय जब पूरे जिले के जनमानस इस भयानक महामारी से जूझ रहे है एवं लॉकडाउन के चलते लोगों की आमदनी शून्य हो गई है और आमजन का पारिवारिक पालन पोषण एवं चिकित्सा खर्च वहन करना नामुमकिन हो गया हैं। ऐसे समय निजी अस्पतालों की दरे आमजनों का जीवन अस्त व्यस्त करने वाली हैं। अगर निजी अस्पतालों की दर जनमानस के हित मे निराशाजनक कम हुई तो हम आमजन के हित मे महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठेंगे।

बैतूल विधायक श्री निलय डागा जी ने कहा की निजी अस्पतालों के निर्धारित शुल्क भोपाल एवं नागपुर से भी ज्यादा है वही पाढर अस्पताल निर्धारित शुल्क के पहले ही इन निर्धारित दरों से कम में अपनी सुविधा दे रहा है,एवं इस महामारी में जिले की जनता को सभी निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना का लाभ मिलना चाहिए। में कलेक्टर महोदय से कहूंगा कि सभी निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना में जोड़ ले जिससे जिले की जनता को आयुष्मान योजना का लाभ मिल सके।

ज्ञापन देते समय जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा जी, बैतूल विधायक श्री निलय डागा जी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोनू बड़ोनिया जी, यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष श्री अतुल शर्मा जी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!