आपकी सरकार आपके साथ अभियान का शुभारंभ, वार्ड 1 में पहले दिन आए 50 से ज्यादा हितग्राही
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी के 36 वार्डो में आपकी सरकार आपके साथ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ सोमवार 20 दिसंबर को नगर पालिका के वार्ड 1 से हुआ । वार्ड 1 में गैस गोदाम रोड पर आयोजित शिविर में 50 से अधिक हितग्राहियों ने पहुंचकर शासन की योजनाओं की जानकारी ली। आगामी 25 जनवरी तक सभी वार्डों में बारी-बारी से नगर पालिका की टीम पहुंचकर शिविर लगाएगी। शिविर में समस्याओं के साथ – साथ हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
नगर पालिका सारनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि आपकी सरकार आपके साथ अभियान 20 दिसंबर 2021 से 25 जनवरी 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत हितग्राही मूलक योजना जैसे संबल योजना , कर्मकार , पेंशन , डे – एनयूएलएम , पीएम स्वनिधि , पथ विक्रेता स्वरोजगार ऋण योजना एवं पीएम आवास का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाएगा । इसके लिए वार्डवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं । रोजाना सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे । जानकारी देते हुए स्वच्छता निरीक्षक एवं एनएलयूएम के नोडल अधिकारी के.के. भावसार ने बताया कि पहले दिन सोमवार 20 दिसंबर को शिविर में पथ विक्रेता के 3 , स्वरोजगार ऋण हेतु 1 आवेदन प्राप्त हुआ । इसके अलावा बीपीएल कार्ड हेतु 1 आवेदन प्राप्त हुआ । ज्यादातर हितग्राहियों ने प्रधान मंत्री आवास योजना की जानकारी प्राप्त की । योजना के तहत विभिन्न वार्डों में शिविरों का आयोजन सतत जारी रहेगा । श्री भावसार ने बताया कि 21 दिसंबर को वार्ड क्रं 02 हाईस्कूल ग्राउण्ड सारनी , 22 दिसंबर को वार्ड 3 फायर तिराहा पाटाखेड़ा , 23 दिसंबर को वार्ड 04 व 05 शिवाजी ग्राउण्ड सारनी , 24 दिसंबर को वार्ड क्रमांक 06 व 07 बाजार चौक सारनी में शिविरों का आयोजन किया जाएगा । शिविर में एनएलयूएम के नोडल अधिकारी के.के. भावसार , प्रधानमंत्री आवास योजना से विनायक बागड़े, रंजीत डोंगरे, रामराज यादव, उमेश परते, चंद्रमणि सोना, मुरारी यादव, निराकार सागर, रोशन बामने समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।