आत्म विश्वास के साथ घरों को रवाना हो रहे कोरोना से स्वस्थ हुये मरीज

RAKESH SONI

आत्म विश्वास के साथ घरों को रवाना हो रहे कोरोना से स्वस्थ हुये मरीज

बैतूल:- कोरोना काल में जिले में स्थापित कोविड केयर सेंटर्स से लगातार कोरोना मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो रहे हैं और बढ़े हुये आत्मविश्वास के साथ अपने घरों को रवाना हो रहे हैं। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली के कोविड केयर सेंटर से 3 मई 2021 को चिचोली निवासी 47 वर्षीय श्री सोमदत्त आर्य एवं 45 वर्षीय श्रीमती बबिता आर्य उम्र 45 वर्ष, ग्राम रोझड़ा निवासी 70 वर्षीय श्री चुन्नीलाल बिहारे तथा ग्राम मिर्जापुर निवासी 28 वर्षीय श्री रामपाल कुमरे स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर रवाना हुये।

चिचोली के श्री सोमदत्त आर्य को सामान्य सर्दी खांसी बुखार आने पर फीवर क्लीनिक चिचोली में कोविड की जांच करवाई गई, जिसका परिणाम पाजीटिव आया। इनकी काटेक्ट ट्रेसिंग आरआरटी टीम द्वारा की गई, जिसमें उनकी पत्नी श्रीमती बबिता आर्य की भी जांच का परिणाम पॉजिटिव आया। दोनों के ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर उन्हें कोविड केयर सेटर चिचोली में भर्ती किया गया। यहां ऑक्सीजन सपोर्ट एवं आवश्यक दवाइयां दी गईं। उपचार के उपरांत आर्य दम्पत्ति स्वस्थ हुये।

रोझड़ा निवासी श्री चुन्नीलाल बिहारे को कोविड के सामान्य लक्षण होने पर कोविड की जांच करवाई गई, जिसका परिणाम पॉजिटिव आया। पॉजिटिव आने पर उन्हें होम आइसोलेट किया गया। आरआरटी टीम द्वारा प्रतिदिन जांच कर ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर उन्हें कोविड केयर सेटर चिचोली में भर्ती किया गया। सेंटर में पर्याप्त ऑक्सीजन सपोर्ट, आवश्यक दवाइयों एवं उपचार के उपरांत श्री चुन्नीलाल स्वस्थ हुये।

मिर्जापुर निवासी श्री रामपाल कुमरे अपने ससुराल सिंगार चावड़ी पहुंचे, वहां बुखार आने पर उनकी कोविड की जांच कराई गई, जिसका परिणाम पॉजिटिव पाया गया। पॉजिटिव आने पर आरआरटी टीम द्वारा सतत् जांच के दौरान पाया गया कि ऑक्सीजन का स्तर कम है इसलिये श्री कुमरे को कोविड केयर सेंटर चिचोली में भर्ती किया गया। पूर्ण चिकित्सकीय उपचार से वे स्वस्थ हुये।
सोमवार 03 मई को स्वस्थ हुये सभी व्यक्तियों को शुभकामनाओं के साथ कोविड केयर सेंटर चिचोली से विदा किया गया। उन्हें खंड चिकित्सा अधिकारी चिचोली डॉ. राजेश अतुलकर एवं कोविड केयर सेंटर के डॉ. जगदीश धोटे सहित स्टाफ द्वारा 7 दिन होम क्वारंटाइन रहने एवं एसएमएस का पालन करने की सलाह दी गई।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!